CM योगी बोले- होली साल में एक दिन आती है, जुमा आता है 52 बार
Mar 09, 2018, 11:54 AM
Share
Subscribe
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में फायर ब्रांड हिंदू नेता की छवि रविवार को एक बार फिर से झलक आई। इलाहाबाद के नवाबगंज में हुई चुनावी सभा में उन्होंने इस बार शुक्रवार को हुई होली और जुमा की नमाज का समय टकराने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा से ही जुमे पर होली को तरजीह मिली।
