ऑफिस में अप्रेजल वाले वसंत से पहले कैसे बदलें अपना रंग, कुछ टिप्‍स

Season 1, Episode 11,   Mar 09, 2018, 02:21 PM

Subscribe

अगर आप प्राइवेट सेक्‍टर में जॉब करते हैं, तो अप्रेजल फॉर्म आपके हाथों में भी आने ही वाला होगा. आपकी भी चाहत होगी कि आपकी सैलरी बढ़े और तरक्‍की हो. सो बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय की भावना से कुछ बातें हर किसी को रिमाइंड करना जरूरी है.

दफ्तर में काम करने (या न करने) वालों के लिए कुछ जरूरी टिप्‍स दिए गए हैं. आप अपनी सुविधा के मुताबिक इनका इस्‍तेमाल कर सकते हैं. कुछ शर्तों के साथ हम आपकी तरक्‍की की आधी वारंटी लेते हैं.