किसान मोर्चा: भूखे किसानो की मदद के लिए पहुंचे मुम्बईकर

Mar 13, 2018, 12:36 PM

Subscribe

अपनी कई मांगों पर दबाव बनाने के लिए नासिक से छह मार्च को‘ लांग मार्च’ पर निकले महराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों के 40,000 से अधिक किसान मुंबई पहुंच गये हैं। सोमवार (12 मार्च) को किसानों के प्रतिनिधियों के साथ सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने मुलाकात की. वहीँ ये किसान भूखे न रह जाए इसलिए पनवेल से आए कुछ लोगों ने करीब ढाई लाख भाकरी इन किसानो को परोसा ताकि इनके आंदोलन में कोई खलल न आ सके