राहुल गांधी बोले- मैंने और मेरी बहन ने पूरी तरह से माफ कर दिया पिता के हत्यारों को
Share
Subscribe
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वह और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी के हत्यारों को 'पूरी तरह माफ' कर दिया है। उन्होंने यह बात सिंगापुर में आईआईएम के पूर्व छात्रों से चर्चा के दौरान कही। राहुल से पूछा गया था कि क्या उन्होंने और उनकी बहन ने पिता राजीव के हत्यारों को माफ कर दिया है। इस पर राहुल ने कहा, 'हम बेहद नाराज और आहत थे। कई सालों तक हम काफी गुस्से रहे। मगर किसी तरह हमने वास्तव में उन्हें पूरी तरह माफ कर दिया।'
