व्हिस्की में विष्णु और रम में राम देखनेवाले Naresh Agarwal की शुद्धि कर पाएगी बीजेपी ?
Mar 14, 2018, 11:33 AM
Share
Subscribe
भाजपा व उसके शीर्ष नेताओं को कोसने वाले नरेश अग्रवाल ने सोमवार को अपने विधायक बेटे नितिन अग्रवाल और समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया था। दरअसल सपा से राज्यसभा का टिकट न मिलने के कारण नरेश अग्रवाल पार्टी से नाराज थे। सपा ने उनको दरकिनार करते हुए जया बच्चन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।
