राहुल गांधी ने ट्विटर पर बदला अपना पता, अब इस नाम से करना होगा सर्च
Mar 19, 2018, 12:48 PM
Share
Subscribe
राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं को महाअधिवेशन में संबोधित किया है. लेकिन इससे पहले राहुल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का पता बदला जा चुका है. यह पहले ऑफिस ऑफ आरजी (@OfficeOfRG) था, जोकि बदलकर अब राहुल गांधी कर दिया गया है. उन्हे टैग करने के लिए अब @RahulGandhi लिखना होगा. इस समय राहुल गांधी के 6.19 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इस ट्विटर अकाउंट पर उनकी तस्वीर लगी हुई है.
