जन हित में जारी | आधार अंकल के नाम ‘निर-आधार’ देशवासी का खुला खत
Episode 1, Mar 23, 2018, 12:18 PM
Share
Subscribe
आधार को लेकर एक निर-आधार देशवासी ने लिखा खुला खत
पैदा होते ही बर्थ सर्टिफिकेट बनवाओ वर्ना बच्चा गैर कानूनी हो जाएगा. उसके बाद स्कूल में 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट संभाल कर रखो वर्ना अनपढ़ कहलाओगे. 18 साल तक पहुंचे तो वोटर आई-कार्ड बनवाओ वर्ना हमें वोट दे के परेशान होने का हक नहीं मिलेगा. बिना वोट दिए ही परेशान होना पड़ेगा.
आपका निर-आधार देशवासी
RJ अनंत