लोकसभा में "नो कॉन्फिडेंस मोशन" 2019 बढ़ाएगा बीजेपी की मुश्किलें

Mar 24, 2018, 11:24 AM

मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) के खिलाफ आज YSR कांग्रेस लोकसभा में " "नो कॉन्फिडेंस मोशन" यानी की अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है. इस प्रस्ताव को बीजेपी से अलग हुई तेलगु देशम पार्टी(TDP) के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने समर्थन करने की बात कही है. वहीँ शिवसेना ने इस मामले में अपने पत्ते नहीं खोले है. बीजेपी के पास अकेले 274 एमपी है वहीँ एनडीए के मिलाकर कुल 312 एमपी है. हालाँकि आज "नो कॉन्फिडेंस मोशन" आने से मोदी को अपनी सरक़ार बचने के लिए मुश्किल नहीं होगी लेकिन 2019 में इसका असर ज़रूर देखा जायेगा। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्ज़ा ना दिए जाने से टीडीपी नाराज़ है.