क्या श्री श्री रविशंकर का बयान साम्प्रदायिक था या वायर का इंटर्व्यू

Mar 24, 2018, 11:28 AM

द वायर द्वारा लिए गए श्री श्री रविशंकर के इंटर्व्यू पर HW न्यूज़ ने शो किया था. जिसमें हमने इंटर्व्यू लेने के तरीक़े पर सवाल उठाए थे. उस इंटर्व्यू के ऑन एअर जाने के बाद कई लोगों ने कॉमेंट किए. आज के इस शो में हमने उनसभी कामेंट्स पर जवाब देने की कोशिश की है और यह बताने की कोशिश की है की, की किस तरह से बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के नाम पर लोगों को भटकाने का काम कुछ डिजिटल न्यूज़ कैसे कर रहे है.