39 भारतीयों को ISIS उतरा मौत के घाट, सुषमा स्वराज का राज्यसभा में बयान
"क़रीब चार से ईराक़ के मोसुल से लापता 39 भारतीयों को इस्लामिक स्टेट ऑफ़ ईराक़ एंड सीरिया के आतंकियों मार दिया है. यह जानकारी आज केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में दी. सुषमा ने यह भी कहा की जल्द ही सभी शवों को भारत लाया जाएगा. इन सभी लोगों के भारतीय होने की पुष्टि डीएनए टेस्ट के ज़रिए की गईं है.
राज्य सभा में सदन को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा की,”हम जब हमारे नागरिकों की मौत की पुष्टि नहीं कर सकते थे जब तक हमारे पास कुछ सबूत या पुख़्ता जानकारी नहीं होती. लेकिन डीएनए टेस्ट करने के बाद यह पुख़्ता होगया की मरने वाले सभी भारतीय थे.” सुषमा स्वराज ने यह भी कहा की,” यह सभी नागरिक 2014 से लापता थे और उन्हें तलाशने की हर कोशिश की गयी.” "