मनोज तिवारी की मांग, सांसदों के लिए लाया जाये "No Work No Pay" कानून
Mar 24, 2018, 12:24 PM
Share
Subscribe
भारतीय जनता पार्टी के नार्थ ईस्ट दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से "नो वर्क नो पे" कानून सांसदों के लिए जाये जाने की मांग की है. मनोज तिवारी ने लेटर लिख कर यह कानून लाने की बात कही है. पिछले 13 दिनों से संसद के दोनों सदन लगातार स्थगित होते जा रहे है.
