ताजमहल है तेजो महालय शिव मंदिर, मक्का है मक्केश्वर महादेव !
Mar 24, 2018, 12:26 PM
Share
Subscribe
हिन्दू महासभा का एक कैलेंडर इन दिनों विवादों के चलते सुर्खियों में है। हिन्दू महासभा की अलीगढ़ इकाई ने रविवार को हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में एक कैलेंडर जारी किया है। जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस कैलेंडर में ताजमहल सहित 7 मस्जिद और मुगलकाल के स्मारकों की तस्वीरें लगाई गई हैं और दावा किया है कि ये मुगलकालीन इमारते हिन्दुओं के आस्था स्थल और मंदिर है।
