Karnataka Assembly Election 2018: देखिये EVM मशीन के जरिये कैसे करे वोट
Mar 27, 2018, 12:08 PM
Share
Subscribe
स्वतंत्रता के बाद भारत का पहला चुनाव 25 ओक्ट 1951 से 27 मार्च 1952 के बिच हुआ. इस दौरान चुनाव के समय बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता था जिसमे एक विशेष कागज पर अपने भरोसेमंद उमीदवार के चुनाव चिन्ह पर निशान लगाकर वोट डालना होता था. धीरे धीरे इस तरीके में तकनीकी खामियों के चलते भारतीय चुनाव आयोग ने मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रयोग में लाया. इस विडियो के जरिये जाने कैसे करे EVM मशीन से वोट.
