फेसबुक पर प्राइवेसी में खलल,क्या इसका मार्केट खत्म होने वाला है?
Season 1, Episode 19, Mar 28, 2018, 02:46 PM
Share
Subscribe
रॉयटर के एक सर्वे में केवल 41 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि वो फेसबुक पर भरोसा करते हैं. अमेजन पर सबसे अधिक 66 प्रतिशत, गूगल पर 62, माइक्रोसॉफ्ट पर 60 और याहू पर 47 प्रतिशत लोग भरोसा करते हैं. देश विदेश में लोग फेसबुक अकाउंट डिलीट कर रहे हैं. एक्टर फरहान अख्तर ने अपना निजी अकाउंट डिलीट कर दिया है. अमेरिका में टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने अपनी कंपनियों के पेज डिलीट करा दिए हैं. उन्हें करीब 50 लाख फैन्स ने लाइक किया था.
