BJP को हराने के लिए SP का दांव, ‘कृष्ण’ को चाहिए ‘सुदामा’ का साथ

Episode 21,   Mar 29, 2018, 09:00 AM

2019 का लोकसभा चुनाव दूर है. लेकिन उत्तर प्रदेश में खेमेबंदी तेज हो रही है. मायावती और अखिलेश यादव को यह अहसास है कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है और नया वजूद तैयार करना है, तो 2014 और 2017 की हार को भूलकर नया समीकरण बनाने होगा.  इसी की अगली कड़ी में अब अखिलेश यादव ने जीत का नया फॉर्मूला दिया है. उन्होंने कहा है कि साइकिल, हाथी और शंख साथ आए तो सामने कोई नहीं टिकेगा. साइकिल मतलब समाजवादी पार्टी, हाथी मतलब बहुजन समाज पार्टी और शंख मतलब ब्राह्मण. मतलब साफ है-यादव, दलित और ब्राह्मण एक साथ.