बड़े दिनों बाद आई कश्मीर से अच्छी खबर, आम लोगों के लिए खुला 'ट्यूलिप गार्डन'
Apr 02, 2018, 10:26 AM
Share
Subscribe
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर से लंबे अरसे के बाद आतंकी हमलों से हटकर एक अच्छी खबर आयी है. दरसल यहा श्रीनगर स्तिथ डल लेक के किनारे पर बने एशिया का सबसे बड़े ट्युलिप गार्डन को कल आम जनता के लिये खोल दिया गया.ये गार्डन अपनी खूबसूरती के लिये पूरी दुनिया मे जाना जाता है और इसे देखने के लिये विशव भर से सैलानी कश्मीर आते है जिससे वहा के लोगो के व्यवसाय और आमदनी में जबरदस्त इज़ाफ़ा होता है.
