ममता बनर्जी के इस दांव से आरएसएस हो सकता है ढेर, नरेंद्र मोदी की बढ़ी मुश्किलें
Share
Subscribe
पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मुद्दे पर बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी सरकार हिंदू समाज के रिवाजों पर हमला कर रही है। लेकिन सीएम ममता बनर्जी ने अपने अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि क्या कभी राम ने कहा कि हथियारों के साथ ही रैली निकालना है। कुछ गुंडे राम के नाम पर माहौल को खराब कर रहे हैं। सरकार ने शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकालने की इजाजत दी थी। लेकिन ये नहीं कहा था कि राम के नाम पर किसी के घर में हथियार लेकर घुस जाओ।
