लोकसभा चुनाव 2019 में दलितों का ‘मसीहा’ कौन बनेगा?
Apr 07, 2018, 12:23 PM
Share
Subscribe
भाजपा चाहती है कि मायावती एनएडी में शामिल हो जाए। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को इस आशय का ऑफर बसपा के सामने रखा। अठावले ने कहा, यदि मायावती चाहती हैं कि दलितों को भला हो, उनका विकास हो तो बसपा को एनडीए में शामिल हो जाना चाहिए। मायावती यह फैसला करती हैं तो इससे दलितों को भला होगा।
