क्या योगी का रामराज्य महज़ एक दिखावा, या आरोपी विधायक पर करेंगे करवाई?

Apr 17, 2018, 10:44 AM

Subscribe

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार को रामराज्य की सरकार कहा जा रहा है. लेकिन अब इस सरकार पर यह आरोप लग रहा है की बलात्कार के आरोप में फंसे उनके एक विधयाक को सरकार बचने का काम कर रही है. उन्नाव से चार बार विधायक रहे कुलदीप संगर और उनके भाई समेत कई लोगो पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई भी ठोस करवाई नहीं की. वहीँ पीड़ित महिला के पिता की पुलिस हिरासत में मौत होने से मामले ने और भी तुल पकड़ लिया है.