क्या कपिल शर्मा पर लग सकती IPC की धरा 354 ?

Apr 24, 2018, 06:49 AM

Subscribe

कपिल शर्मा ने इस बार एक पत्रकार से बात करते हुए सारी हदे पार कर दी. उसने पत्रकार की बेटी को अप्सब्द कहे जिसके लिए उनपर कड़ी करवाई होनी चाहिए .आज के वक़्त में, औरत का दर्जा चाहे वह जितना भी ऊंचा रहा हो उतना ही नीचे गिराया गया है. एक बात जो बहुत पुराने समय से चली आ रही हैं जो हमे विरासत में मिली हैं वो हैं गालिया कोई मजाक में गालिया देता हैं तो कोई गुस्से में लेकिन ज्यादातर गालिया महिलाओ से जुडी होती हैं माँ बहन बेटी से जुडी होती हैं.