बहुगुणा लाए थे जगजीवन राम को कांग्रेस से बाहर

Apr 27, 2018, 11:32 AM

Subscribe

बहुगुणा ने ऐलान करवा दिया कि वो यूपी निवास में बीमार पड़े हैं. रात को वो एक मुड़ी तुड़ी धोती निकालते, अपने आप को कंबल से ढ़ंकते और जगजीवन राम के 6 कृष्ण मेनन मार्ग वाले घर पर पहुंच जाते. वहाँ वो न सिर्फ़ जगजीवन राम से बात करते, बल्कि उनकी पत्नी और बेटे सुरेश राम से भी कहते कि बाबूजी का कांग्रेस से बाहर आना कितना ज़रूरी है. फिर वो उसी भेष में शाही इमाम से मिलने जामा मस्जिद चले जाते. हेमवतीनंदन बहुगुणा की जन्म शती पर सुनिए रेहान फ़ज़ल की विवेचना बीबीसी हिंदी पर शाम साढ़े सात बजे