नेहरू का गुस्सा और कंजूसी !
May 25, 2018, 12:20 PM
Share
Subscribe
एक बार डिब्रूगढ़ की यात्रा के दौरान जब नेहरू के सुरक्षा अधिकारी रुस्तमजी उनका सिगरेट केस लेने उनके कमरे में गए तो उन्होंने देखा कि उनका नौकर उनके फटे हुए काले मोज़ों को सिल रहा है. कई बार वो अपनी कार रुकवा अपने ड्राइवर को भेजते थे कि वो बगीचे में चल रहा पानी का पाइप बंद करके आए. नेहरू की 54 वीं पुण्य तिथि पर उनके जीवन के मानवीय पक्षों पर सुनिए रेहान फ़ज़ल की विवेचना बीबीसी हिंदी पर शाम साढ़े सात बजे