सत्ता का संघर्ष...

Episode 8,   Jun 02, 2018, 09:29 AM

बीजेपी ने वक्त के साथ साथ हर वो गुर भी सीख कर लगातार पंद्रह सालों से जहां सत्ता पर काबिज हैं वहीं तैयारी है अगले पांच सालों की भी...

इन पंद्रह सालों में देश के बहुचर्चित कॉमन वेल्थ से लेकर स्पेक्ट्रम तक और चारा घोटाला से लेकर खदानों तक के जैसे हर बड़े-बडे घोटाले मध्यप्रदेश में भी हुए...याद करिए सिंहस्थ के आयोजन में खरीदी घोटाला, आए दिन रेत माफियाओं द्वारा अधिकारियों पर हमले चाहे चम्बल हों या मुख्यमंत्री के अपने चुनावी क्षेत्र...

चुनावों के ठीक पहले खदानों की बंदरबाट हो... करोड़ों अरबों रूपए हर साल सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने की बजाए अच्छे इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों को बांटने का मामला हो... या सरकार द्वारा ढोल-ढमाकों के साथ करोड़ों रूपए की प्याज खरीद और उसका हश्र... व्यापम घोटाला, नर्मदा किनारे वृक्षारोपण पर 700 करोड़ का खर्च... इंदौर-भोपाल नगर निगम में आए दिन हो रहे घोटालों की लम्बी फेहरिस्त,,,, बावजूद इसके अगले पांच सालों के लिए भी सत्ता संभालने जा रही है बीजेपी... जिसकी शायद मूक सहमति है आम जनता और कांग्रेस के बीच... इसकी वजह... बीजेपी ने राजनीति का व्याकरण बदल दिया... उन्होंने जिस शैली को विकसित किया वह कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ आमजन को भी आज तक समझ नहीं आ रही है...