16 जून, शनिवार का बीबीसी इंडिया बोल, वात्सल्य राय से

Jun 16, 2018, 02:38 PM

Subscribe

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया के फ़ायदे गिनाते हुए कहा है कि इससे करोड़ों लोगों को लाभ हो रहा है.

इसके जरिए गांव के लोगों खासकर महिलाओं की ज़िंदगी बदल गई है.

भ्रष्टाचार पर रोक लग रही है.

इन दावों की हकीकत क्या है, इंडिया बोल में इसी पर हुई चर्चा

बतौर मेहमान जुड़े साइबर मामले के लीगल एक्सपर्ट विराग गुप्ता

और डिजिटल क्षेत्र के एक्सपर्ट ओसामा मंज़र

साथ में श्रोताओं ने भी रखी अपनी राय