शुजात बुखारी के बेटे का लेटर, इस जालिम दुनिया में फिट नहीं थे पापा
Season 1, Episode 30, Jun 21, 2018, 11:57 AM
Share
Subscribe
जम्मू कश्मीर के पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के चीफ एडिटर शुजात बुखारी की पिछले हफ्ते श्रीनगर में हत्या कर दी गई थी. एक हफ्ते बाद अब उनके बेटे तहमीद बुखारी ने एक इमोशनल लेटर लिखा है. राइजिंग कश्मीर में प्रकाशित इस लेटर में 10वीं में पढ़ने वाले तहमीद ने अपना दर्द बयां किया है. तहमीद ने लिखा है-
