कबिरा खड़ा बजार में, मांगे सबकी खैर....
Season 1, Episode 31, Jun 29, 2018, 12:02 PM
Share
Subscribe
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के मगहर में दिए अपने भाषण में संत कबीर की वाणी को बार-बार याद करके बड़ी दिलचस्प बहस छेड़ी है. प्रधानमंत्री के भाषण में कबीर की अहमियत पर आगे बात करेंगे, लेकिन शुरुआत उस मगहर की चर्चा से जहां प्रधानमंत्री ने ये भाषण दिया और जहां क्रांतिकारी कबीर ने अपना अंतिम वक्त गुजारा था. कबीर क्रांतिकारी इसलिए थे, क्योंकि वो हर तरह की संकीर्णता को हमेशा चुनौती देते रहे.
