जब फ़ीडेल कास्ट्रो ज्योति बसु को छोड़ने हवाना हवाई अड्डे पर आए
Share
Subscribe
1993 में ज्योति बसु क्यूबा गए. यात्रा के दौरान जब बसु सोने की तैयारी कर रहे थे तभी उन्हें संदेश मिला कि फ़ीडेल कास्ट्रो उनसे मिलना चाहते हैं. ज्योति बसु और यचूरी दोनों ने तुरंत बंद गले का सूट पहना और कास्ट्रो के पास पहुंच गए. करीब 2 बजे रात तक कास्ट्रो और ज्योति बसु की बातचीत चली. अगले दिन जब भारत वापस आने के लिए ज्योति बसु हवाई अड्डे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उन्हें छोड़ने के लिए फ़ीडेल कास्ट्रो पहले से ही मौजूद थे. ज्योति बसु की 105 वीं वर्षगाँठ पर सुनिए रेहान फ़ज़ल की विवेचना बीबीसी हिंदी पर