शशि थरूर के हिन्दू पाकिस्तान वाले बयान पर मचा बबाल , बीजेपी ने किया कांग्रेस पर हमला
Share
Subscribe
नई दिल्ली : विवादित बयान देकर कांग्रेस पार्टी को मुश्किलों में डालने वाले कांग्रेसी नेता शशि थरूर अपने विवादित बयान पर कायम है. अपने बयान पर सफाई देते हुए शशि थरूर ने कहा कि वो पहले भी ये बात कह चुके है और आगे भी कहते रहेंगे. उन्हें अपने कहे हुए बातों पर अफ़सोस नहीं है. तिरुवंतपुरम में एक जानसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था कि अगर 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा जीतती है तो भारत देश ” हिन्दू पाकिस्तान ” बन जाएगा. थरूर ने आगे कहा था कि दोबारा सत्ता में आने के बाद भाजपा लोकतान्त्रिक संविधान को तहस नहस कर देगी. उनके पास ऐसे तत्व होंगे जो नए संविधान लिख पाएंगे और ये नया संविधान हिन्दू राष्ट्र को मजबूती देगा.