इंदिरा को शिखर तक पहुंचाया था पी एन हक्सर ने
Share
Subscribe
महान परमाणु वैज्ञानिक राजा रामन्ना ने पी एन हक्सर के बारे में एक दिलचस्प बात कही थी, ‘जब तक इंदिरा गाँधी ने हक्सर की बात सुनी वो जीत पर जीत अर्जित करती गई, चाहे वो बांगलादेश हो, 1971 का चुनाव हो, परमाणु परीक्षण हो. लेकिन जैसे ही उन्होंने हक्सर को हटा कर संजय की बात सुननी शुरू की, उनकी आफ़तें वहीं से शुरू हो गईं. उनके जाने के बाद संजय की मौत हुई, भिंडरावाले आए, ऑप्रेशन ब्लूस्टार हुआ और खुद उनकी हत्या हुई.’ जयराम रमेश की किताब ‘इंटरट्वाइंड लाइव्स पीएन हक्सर एंड इंदिरा गाँधी’ पर सुनिए रेहान फ़ज़ल की विवेचना बीबीसी हिंदी पर शाम साढ़े सात बजे