राहुल गांधी को देख बीजेपी घबराई, चुनावी मोड में नरेंद्र मोदी 6 महीने में करेंगे 50 रैली
Share
Subscribe
2019 के आमचुनाव को अभी 8 महीने से ज्यादा का समय बचा है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री मंत्री बनने के लिए तैयारी अभी से ही करनी शुरू कर दी है.आम चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 6 महीने में 50 रैली करेंगे. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह,परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी 50-50 रैली करेंगे. इन रैली के जरिये सरकार लोगों को अपनी उपलब्धियां गिनाने और पार्टी के नेताओं,पदाधिकारियों को चुनावी मोड में लाने की कोशिश करेंगे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी की ये रैली चुनाव प्रचार के आगाज़ के तौर पर होगा.चारों नेता कुल मिलाकर फ़रवरी 2019 तक 200 रैली करेंगे इनके जरिये देश के 400 लोकसभा सीटों को कवर किया जाएगा.इसका आगाज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 तारीख को पंजाब में किसान रैली से कर दिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाली चुनावी रैली इसमें शामिल नहीं है. इसी के तहत मोदी 14 जुलाई को आजमगढ़ और बनारस में और 15 जुलाई को मिर्जापुर में रैली करेंगे. इसके बाद 16 जुलाई को वे बंगाल के मिदनापुर में रैली करेंगे.