स्विस बैंकों में भारतीयों का पैसा 80 फीसदी घटा: पीयूष गोयल
Season 1, Episode 13, Jul 25, 2018, 07:05 AM
Share
Subscribe
स्विस बैंकों में पिछले साल भारतीय लोगों का धन घटा है। वित्तमंत्री का प्रभार देख रहे पीयूष गोयल ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए कहा कि 'स्विस बैंकों में भारतीय लोगों का धन 2017 में 34.5 फीसदी कम हुआ है।' उन्होंने कहा कि 2014 में सरकार के आने के बाद काले धन के ऊपर जो प्रहार किया गया है, उसी के कारण स्विस बैंकों में जमा धनराशि में 2017 के अंत तक 80% कमी आई है।