अकेले राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के लिए लायक नहीं है, जानिए कौन है चुनावी रेस में

Episode 3,   Jul 26, 2018, 07:28 AM

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री पद की दौड़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अकेले विपक्ष के नेता नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'सभी विपक्षी दल प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए साथ बैठकर चर्चा करेंगे। इस दौड़ में अकेले राहुल गांधी ही नहीं हैं। कई विपक्षी नेता जैसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और बसपा प्रमुख मायावती इसमें शामिल हैं।' तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि विपक्षी दल मिलकर जिसका भी नाम प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए तय करेंगे वह और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा, 'हमारी अहम चिंता यह है कि विपक्षी पार्टियां ऐसे नेता का नाम तय करें जो हमारे संविधान को बचा सके। राहुल गांधी भी वह नेता हो सकते हैं। राहुल गांधी को मजबूत महागठबंधन के लिए सभी गैर भाजपाई पार्टियों को इकट्ठा करना होगा।' साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूरे देश में मौजूदगी है। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री उम्मीदवार कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, देश में कई बड़े मुद्दे हैं। बता दें, राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव हमेशा राहुल गांधी का समर्थन करते रहे हैं।