यूपी में मौत का तूफान, भारी बारिश से 48 घंटों में 49 की मौत, 17 राज्यों में अलर्ट जारी
Share
Subscribe
उत्तरप्रदेश में भारी बारिश के चलते पिछले 48 घंटे में 33 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सबसे ज्यादा बारिश पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हुई। उधर, गाजियाबाद के खोड़ा में पांच मंजिला इमारत गिर गई। इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है। प्रदेश में 21 जुलाई तक 50% पानी गिरा था लेकिन बीते 24 घंटे में 15% बारिश हो गई। मौसम विभाग ने आज 17 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को आगरा में 5, मैनपुरी 4, मुजफ्फरनगर और कासगंज में 3, मेरठ और बरेली में दो, कानपुर देहात, मथुरा, गाज़ियाबाद, हापुड़, झांसी, जालौन, रायबरेली और जौनपुर एक-एक मौतें हुई हैं। वहीं, शुक्रवार को आगरा 2, बुंलदशहर, मथुरा, फिरोजाबाद और अमेठी में 1-1 मौत हुई हैं। बारिश के कारण अब तक 23 लोग घायल हो गए हैं जबकि 104 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं, 9 पशुओं की भी मौत हो गई है। पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में आज भी बारिश हो रही है। बागपत, शामली, बुलंदशहर, ग्रेटर नोएडा समेत गोरखपुर में भी जोरदार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-अस्त हो गया है। वहीं, गंगा, चंबल और सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने 11 जिलों फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, इलाहाबाद, संतकबीरदास नगर, आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, रायबरेली और फर्रुखाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।