चलती ट्रेन में मौत का खेल, जान की परवाह किए बिना खुलेआम चार लड़कों ने किया स्टंट
Share
Subscribe
लोकल ट्रेन में स्टंट के दौरान बढ़ रहे हादसे और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की जा रही कार्रवाई के बावजूद लोग स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है मुंबई के जीटीबी रेलवे स्टेशन से सीएसएमटी स्टेशन के बीच का। यहां चार लड़के खुलेआम ट्रेन में उछलकूद करते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद जीआरपी कार्रवाई की बात कह रही है। जानकारी के मुताबिक, 25 जुलाई का यह वीडियो आज सामने आया है। इसे चारों में से एक युवक ने अपने मोबाइल फोन से तैयार किया है। इसमें हाईस्पीड लोकल ट्रेन के दरवाजे पर लटक कर चारों स्टंट करते और लटक कर रेल लाइन के किनारे लगे खंभों को छूते हुए नजर आ रहे हैं। ये चारों कौन है अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। रेलवे पुलिस ने वीडियो को इस रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर भेज दिया है। वीडियो में चारों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। इसलिए कहा जा रहा है की जल्द ही इनकी पहचान सामने आ जाएगी।