कान्हा में चल रही हाथियों की पिकनिक, खाने में दिया जा रहा आम, अनानास और गुड़

Episode 6,   Aug 06, 2018, 07:46 AM

मध्य प्रदेश में नेशनल पार्क कान्हा में साल भर जंगलों की रखवाली और पर्यटकों कि सेवा, खुशामद करने वाले हाथी इन दिनों खुद अपनी सेवा करा रहे हैं. कान्हा नेशनल पार्क में सूपखार, कान्हा, किसली, और मुक्की रेंज के 16 हाथी सामूहिक रूप से पिकनिक मना रहे हैं. पिकनिक भी एक या दो दिनों का नहीं बल्कि 7 दिनों का है. पार्क प्रबंधन के मुताबिक इसे हाथी केम्प का नाम दिया गया है जबकि पार्क के इन 16 हाथियों में नर, मादा और बच्चे शामिल हैं. सालभर कि भागदौड और पार्क के अन्य कामों में व्यस्त रहने वाले हाथियों को साल के इन्ही दिनों में फुर्सत मिलती है. जिसका लाभ उठाकर पार्क प्रबंधन इन हाथियों कि सेवा खुशामद करता है.