जब मैं करुणानिधि और वीपी सिंह की मुलाकात का चश्मदीद था
Season 1, Episode 34, Aug 08, 2018, 11:49 AM
Share
Subscribe
मेरे पास एक नोटबुक थी जिसमें एम करुणानिधि और पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की एक मुलाकात का किस्सा दर्ज था और वो भी वीपी सिंह के हाथ से लिखा हुआ. 1988 में हुई दो नेताओं की फुरसत वाली मुलाकात का किस्सा. कोई गंभीर राजनीतिक बात नहीं, लेकिन काफी दिलचस्प झलक मिली कि नेता कितनी कड़ी मेहनत करते हैं, कैसी गपशप करते हैं. क्या है, जो उन्हें हमेशा ऊर्जावान रखता है.
