अरुण शौरी ने कहा मोदी सरकार से लोकतंत्र बचाओ | Arun Shourie on PM Narendra Modi | Rashtra Manch
Share
Subscribe
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, यशवंत सिन्हा और प्रशांत भूषण द्वारा राफेल सौदे को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप को सिरे से खारिज किया है. शौरी, सिन्हा और भूषण पर चुटकी लेते हुए शाह ने कहा कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर विश्वास किया जाना चाहिए, न कि उन लोगों पर जिन्हें काम नहीं मिला. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार बातचीत के बाद राफेल लड़ाकू विमान का जो आधार मूल्य तय किया, वो यूपीए द्वारा तय की गई कीमत से कम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के आरोपों के बाद मामले में पहले ही स्थिति साफ कर चुकी है. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार में मंत्री रहे शौरी, सिन्हा और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने बुधवार को दावा किया था कि राफेल डील से जुड़ा कथित घोटाला बोफोर्स कांड से कहीं ज्यादा बड़ा है. आजतक से खास बातचीत में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'रक्षामंत्री के बयान पर भरोसा किया जाएगा या उन पर जिन्हें काम (मंत्री पद) नहीं मिला.