अमरनाथ यात्रा : 64 यात्रियों का सबसे छोटा जत्था आज हुआ रवाना

Season 1, Episode 18,   Aug 13, 2018, 07:24 AM

Subscribe

अमरनाथ यात्रा के लिए आज भक्तों का सबसे छोटा जत्था जम्मू से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ है. कहा जा रहा है की पिछले कुछ दिनों में घाटी में जिस तरह से आतंकी गतिविदियों में हिजाफा हुआ है उसको देखते हुए भक्तों की संख्या में कमी देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में शोपियां , कुपवाड़ा और गुरेज़ जैसे इलाके में सेना और आतंकियों के बिच मुठभेड़ हुई है.