बेटे की ये सलाह मानेंगे तो रिटायरमेंट के बाद भी बिंदास जिंदगी जिएंगे
Season 1, Episode 36, Aug 13, 2018, 12:52 PM
Share
Subscribe
अरिंदम अपने पिता की खर्च करने की इस आदत और फाइनेंशियल प्लानिंग के प्रति उनके लापरवाह रवैये को देख कर परेशान है. उसे पता है कि छह साल बाद वह रिटायर हो जाएंगे. सैलरी आनी बंद हो जाएगी और पीएफ और ग्रेच्यूटी का पैसा इतना नहीं होगा कि इस शानदार लाइफस्टाइल को बरकरार रख सकें.सीनियर सेनगुप्ता को इनवेस्टमेंट,बैंकिंग और फाइनेंशियल प्लानिंग की मोटी जानकारी है लेकिन इसे लेकर वह लापरवाह हैं. अपने खर्चों को ठीक से मैनेज करना उन्हें नहीं आता.
