सुभद्रा कुमारी चौहान: राष्ट्रीय और सामजिक चेतना की सजग साहित्यकार

Season 1, Episode 39,   Aug 16, 2018, 04:21 AM

Subscribe

सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म 16 अगस्त, 1904 को इलाहाबाद के निहालपुर गांव में हुआ था. देशभक्ति की निर्भीक अभिव्यक्ति से साहित्य में खास जगह बनाने वाली सुभद्रा राजनीति में भी सक्रिय रहीं. वो कांग्रेस की कार्यकर्ता थीं और स्वाधीनता संग्राम में कई बार जेल गईं.