Qपॉडकास्ट: पढ़िए नहीं सुनिए आज की बड़ी खबरें- 23 अगस्त

Episode 46,   Aug 23, 2018, 02:27 AM

सबसे पहले बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की... जो इस समय जर्मनी में हैं. मोदी सरकार को घेरते हुए उन्होंने देश में हो रही लिंचिंग की घटनाओं को बेरोजगारी की वजह से पैदा हुए गुस्से से जोड़ा है... उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से लोग काफी नाराज हैं, लिंचिंग के बारे में जो कुछ भी हम सुनते हैं वो इसी का नतीजा है... राहुल ने ये भी कहा कि दलितों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों को अब सरकार से कोई फायदा नहीं मिलता... उनको फायदा देने वाली सारी योजनाओं का पैसा चंद बड़े कॉर्पोरेट के पास जा रहा है... राहुल गांधी ब्रिटेन और जर्मनी के चार दिन के दौरे पर हैं...