अमरनाथ यात्रा : ख़त्म हुई इस साल की यात्रा , 2.85 लाख भक्तों ने किये दर्शन

Episode 28,   Aug 28, 2018, 06:49 AM

बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा रविवार को श्रावण पूर्णिमा और रक्षा बंधन के दिन छड़ी मुबारक की पूजा के साथ संपन्न हो गई है. दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक के पहुंचने के साथ 60 दिनों तक चलने वाली यात्रा खत्म हो गई.

यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर में शनिवार को कोई भी श्रद्धालु नहीं आया और न ही कोई जत्था रवाना किया गया. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जम्मू से 137 श्रद्धालुओं का 46वां और अंतिम जत्था रवाना हुआ था. 28 जून से शुरू हुई इस यात्रा में 2,84,332 श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.

बता दें कि यात्रा 28 जून को दो मार्गों से शुरू हुई थी. जिसमें एक गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग से और दूसरे अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा शुरू हुई थी.