Qपॉडकास्ट: पढ़िए नहीं सुनिए आज की बड़ी खबरें- 30 अगस्त
Share
Subscribe
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के नेपाल दौरे पर हैं. जहां नेपाल में हो रही बिम्सटेक की बैठक में वो हिस्सा लेंगे. इस बैठक में सदस्य देशों के बीच आतंकवाद समेत सुरक्षा, Drugs की तस्करी, साइबर crime, disaster के अलावा कारोबार और कनेक्टिविटी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. और आपसी सहयोग मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा. सात देशों के इस ग्रुप में सार्क के पांच देश-बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं। इनके अलावा आसियान के दो देश म्यामांर और थाईलैंड भी इसके सदस्य हैं.
