ब्रेकिंग न्यूज़ : जम्मू कश्मीर में मारा गया हिज़बुल का टॉप कमांडर

Season 1, Episode 16,   Aug 30, 2018, 06:48 AM

Subscribe

कश्मीर : घाटी के अनंतनाग ज़िले में आज हुई एक मुठभेड़ में सेना ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमंडर अल्ताफ अहमद डार उर्फ अल्ताफ काचरू सहित दो आतंकियों को मार गिराया है.

काचरू रेडवानी कुलगाम का रहने वाला था और लंबे समय से आतंकवाद में शामिल था. जिसने कई बड़े हमलों को भी अंजाम दिया था जिसके बाद उसे सेना द्वारा जारी की गई आतंकियों की टॉप टेन हिट लिस्ट में भी शामिल किया गया था. 

वही मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान उमर राशिद के रूप में हुई है जो बटमालू एनकाउंटर से किसी तरह जान बचा कर भाग निकलने में कामयाब हो गया था.