जहाँआरा बेगम- जिनकी औरंगज़ेब भी करता था बहुत इज़्ज़त

Aug 31, 2018, 12:20 PM

Subscribe

जहाँआरा बेगम शाहजहाँ और मुमताज़ महल की सबसे बड़ी बेटी और औरंगज़ेब की बड़ी बहन थीं. मुग़ल सल्तनत की उत्तराधिकार की लड़ाई में उन्होंने औरंगज़ेब का साथ न दे कर दारा शिकोह का साथ दिया था. लेकिन जब औरंगज़ेब बादशाह बना तो उसने जहांआरा बेगम को पादशाह बेगम का ख़िताब दिया. विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं मुग़ल शहज़ादी जहाँआरा के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलुओं पर