लदाख में बीजेपी का खुला खाता, नेशनल कांफ्रेंस बनी सबसे बड़ी पार्टी
Share
Subscribe
जम्मू-कश्मीर स्थित लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद, करगिल के चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं कांग्रेस यहां खुद को दूसरे नंबर पर काबिज रखने पर कामयाब रही. हालांकि बीजेपी और पीडीपी के हाथ यहां कुछ खास नहीं लग सका.
करगिल के निकाय चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस को 10, कांग्रेस को 8, पीडीपी को 2 और बीजेपी को 1 सीट मिली है. वहीं निर्दलीयों की खाते में 5 सीट आई है. 26 सीटों पर हुए चुनाव पर बीजेपी और पीडीपी के हाथ ज्यादा कामयाबी न मिलने के मायने यह निकाले जा रहे हैं कि इनका प्रयोग असफल हो गया.