Qपॉडकास्ट: पढ़िए नहीं सुनिए आज की बड़ी खबरें- 04 सितंबर
नोटबंदी के घाटे और फायदे को लेकर बहस जारी है. इसी बीच नीति आयोग के वाईस चेयरमैन राजीव कुमार ने अर्थव्यवस्था में मंदी की वजह नोटबंदी को नहीं बल्कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की गलत नीतियों को जिम्मेदार माना है. राजीव कुमार ने कहा, विकास दर में गिरावट बैंकिंग सेक्टर में नॉन परफार्मिंग एसेट मतलब NPA के बढ़ने की वजह से हुई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब रघुराम राजन RBI के गवर्नर थे तब NPA की पहचान के लिए नए मैकेनिज़्म लाए गए थे, और वे बढ़ते चले गए, जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर ने इंडस्ट्रीज को लोन देना बंद कर दिया.' बता दें कि आरबीआई की ओर से नोटबंदी को लेकर आंकड़े जारी किये गये हैं जिसमें कहा गया है कि 99.3 नोट वापस आ गये थे. फ़िलहाल रघुराम राजन ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है.