कश्मीर में आतंकियों की खैर नहीं , सेना ने चलाया सबसे बड़ा ऑपरेशन

Season 1, Episode 34,   Sep 04, 2018, 04:55 AM

Subscribe

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना ने आतंकियों कि तलाश में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है. सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की जॉइंट टीम के करीब 20 जवानों ने पुलवामा के 15 से 20 गांव में तलाशी अभियान चलाया है. इतने बड़े पैमाने में चलाये गए सर्च ऑपरेशन से गांव वाले भी हैरान हो गए.

सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों की जिंदादिली भी देखने को मिली है. जवानों ने गांव के जरुरतमंद लोगों को दवाएं भी बांटी है. ऐसा पहली बार देखा गया है जब जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान लोगों को कुछ इस तरह मदद की है. लोगों का मानना है कि सेना ने साउथ कश्मीर के लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए दवाएं बांटी है. 

रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल ने कहा, ”बुरहान वानी के खात्मे के बाद पुलवामा आतंकवाद के लिहाज से बेहद एक्टिव जगह बन गई है. यह बहुत जरूर है कि इस इलाके से आतंकियों को बाहर निकाला जाए. आतंकियों को उखाड़ फेंकने के इस तरह का संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है.