SC-ST एक्ट के खिलाफ सवर्णों का भारत बंद

Season 1, Episode 68,   Sep 06, 2018, 09:52 AM

Subscribe

SC-ST के खिलाफ के सवर्णों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक्ट के विरोध में करनी सेना के नेतृत्व में सवर्णों ने भारत बंद बुलाया है. सवर्णों के गुस्से को देखते हुए कई राज्यों की पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गई है. खासतौर पर मध्य प्रदेश में सवर्ण एक्ट का विरोध कर रहे है. मध्य प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है, उसने राज्य के कई ज़िलों में धारा 144 लगा दिया है.