SC-ST एक्ट के खिलाफ सवर्णों का भारत बंद, कई जगहों पर आगजनी
Share
Subscribe
सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पटलने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा एससी/एसटी कानून में संशोधन के खिलाफ कतिपय सवर्ण संगठनों द्वारा गुरुवार छह सितम्बर को आहूत ‘भारत बंद’ के मद्देनजर मध्यप्रदेश के सभी पेट्रोल पम्प मालिकों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करने फैसला किया है.
इस बीच, भिंड जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गुरुवार को जिले में स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. मध्यप्रदेश पेट्रोल पम्प ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह नेबताया, ‘‘कुछ संगठनों के बंद के आह्वान को देखते हुए हमने सुरक्षा कारणों से पूरे प्रदेश में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक पेट्रोल पम्प बंद रखने का निर्णय लिया है.